9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur: प्राचीन रामलीला में राम जी की भूमिका निभाएंगे मनोज, रावण के किरदार में विशाल, हनुमान बनेंगे सुशील गाबा

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, प्रभु श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का बखान करती नगर की प्रमुख प्राचीन बस अड्डे वाली रामलीला के शुभारंभ हेतु तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। 

श्री राम नाटक क्लब के डायरेक्टर आशीष ग्रोवर आशु एवम महामंत्री गौरव तनेजा ने जारी बयान में बताया कि इस बार की रामलीला में  विभिन्न पात्रों का चयन किया जा चुका है। श्री रामलीला में प्रभु श्री राम का रोल मनोज अरोड़ा,  सीता माता का रोल गौरव जग्गा,  रावण का रोल विशाल भुड्डी और हनुमान जी का रोल सुशील गाबा करेंगे। 

इसी प्रकार गणेश जी की भूमिका में आशीष ग्रोवर आशु, मेघनाद के रोल में  रमन अरोड़ा, कुंभकरण की भूमिका में अमन गुंबर, विश्वामित्र और बूढ़ा मारीच की भूमिका में मोहनलाल भुड्डी, लक्ष्मण की भूमिका में गौरव राज बेहड, शत्रुघ्न की भूमिका में सौरभ राज बेहड़, भरत एवम श्रवण की भूमिका में पुलकित बांबा, राजा जनक, केके और केवट की भूमिका में अनिल तनेजा, केकई की नरेश छाबड़ा दशरथ की भूमिका में प्रेम खुराना व संजीव आनंद, सुग्रीव की भूमिका में विशाल अनेजा बाली और राजा इंद्र की भूमिका में वैभव भुड्डी, नारद लखटकिया नरेश, मारीच की भूमिका में मनोज मुंजाल,  वेदवती, अंगद जी की भूमिका में गौरव जग्गा, तारा और कौशल्या की भूमिका में सुमित आनंद, सुमंत और विभीषण की भूमिका में सचिन आनंद, स्वरूपनखा और सुबाहु की भूमिका में सचिन मुंजाल, छोटे राम की भूमिका में कनव गंभीर व छोटे लक्ष्मण की भूमिका में पुरु राज बेहड़ और छोटे अंगद की भूमिका में आशमन अरोरा, छोटे हनुमान की भूमिका में ऐश तनेजा अभिनय करेंगे। जामवंत की भूमिका में रोहित खुराना, नल नील की भूमिका में आयुष धमीजा व हर्षित अरोड़ा, कामदेव की भूमिका में मोहक अरोड़ा, परशुराम की भूमिका में गुरशरन बब्बर शरणी बब्बर, एवम राम दल के सेनापति के रूप में आयुष्मान सुशील गाबा अभिनय करेंगे।

इसी प्रकार शंकर जी की भूमिका में माधव आनंद, ब्रह्मा जी की भूमिका में नीतीश धीर, काला देव और जोकर पार्टी की भूमिका में भूमिका में रामकृष्ण कनौजिया, कुकू शर्मा, गोगी नरूलाऔर इदरीस गोला की टीम की टीम सेवा करेगी।

रामलीला के दौरान चाय और पुलाव की सेवा चोपड़ा ग्रुप जो की रामलीला ग्राउंड में बोलीबॉल का गेम खेलते हैं, उनके द्वारा हर वर्ष की जाती है वही करेंगे। 

मेकअप का कार्य अनिल शर्मा जी करतारपुर वाले सीनरी का कार्य अमित कुमार वर्मा, रविंद्र नगर वाले वह हमारे यहां नृत्य का प्रोग्राम मुजफ्फरनगर के मेहमान कलाकार द्वारा किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर