बिंदुखेड़ा मोड से छतरपुर डाम तक सड़क निर्माण की मांग
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –बिंदु खेड़ा मोड़ से छतरपुर डाम तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज तमाम ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया और उन्हें जल्द सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा ।अधिशासी अभियंताओं को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बिंदु खेड़ा मोड़ से छतरपुर डाम तक 4 किलोमीटर तक सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है सड़कों में कई फुट के गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती हैं। वर्ष 2012 से अब तक किसी भी अधिकारी ने सड़क की और ध्यान नहीं दिया जबकि यह संपर्क मार्ग लगभग एक दर्जन गांवों को जोड़ता है।

यहां औद्योगिक इकाइयां और स्कूल होने के कारण आबादी भी बढ़ गई है और सैकड़ो वाहनों का आवागमन भी होता है, ऐसे में जल्द से जल्द इस 4 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण किया जाए अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे। गिराव करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, किसान नेता तेजेन्द्र सिंह विर्क संदीप चीमा, काबल सिंह, सुखविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, सुरजीत सिंह ,सुदामा सिंह, जगदीश ठाकुर ,प्रीतम सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,सुरजीत कौर ,सुंदर कौर, जसपाल कौर ,वीनू ,लक्ष्मी कौर, भजन सिंह ,अंकित छाबड़ा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।