न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। सीबीएसई द्वारा सत्र 2024-25 के 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। 12 वीं में भूमि गुगलानी ने 94 प्रतिशत और 10 वीं में हरमजोत सिंह ने 97 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया। जी आर डी इण्टरनेशनल स्कूल धौलपुर, उधम सिंह नगर के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 12 वीं कॉमर्स में भूमि गुगलानी ने 94 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, जीवांश ढिंगरा ने 92.8 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर मनप्रीत कौर 90.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
12 वीं विज्ञान वर्ग में दीक्षा गुम्बर ने 82.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, मोश समी ने 82.6 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर अंबिका त्यागी ने 81 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें हरमनजोत सिंह 97 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, रोहनप्रीत सिंह ने 95.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा दुष्यंत जुनेजा ने 93. 2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया। कक्षा दसवीं में दीपांशु बजाज, अनुष्का त्यागी, दृष्टि सिडाना सहित सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

विद्यालय के चैयरमैन स0 गुरनाम सिंह चावला, वॉइस चैयरमैन स0 सतनाम सिंह चावला, डायरेक्टर स0 मनविंदर सिंह चावला, डाइरेक्टर मनमीत कौर, प्रधानाचार्य सुरभि रस्तोगी, उप-प्रधानाचार्या रश्मि शर्मा एवं समस्त शिक्षकगण ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चैयरमैन स0 गुरनाम सिंह चावला ने इस सफलता के लिए गुरू रामदास जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानाचार्य जी के कुशल निर्देशन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के परिश्रम की प्रशंसा की।

वॉइस चैयरमैन स0 सतनाम सिंह चावला ने भी विद्यार्थियों के अथक प्रयास की सराहना की तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सुरभि रस्तोगी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान की तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।