9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

Rudrapur: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बंगाली समाज की कल होगी महारैली…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कल गांधी पार्क में बंगाली समाज की महारैली आयोजित की जाएगी। इस महारैली के लिए गांधी पार्क में वृहद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में बंगाली समुदाय के लोग एकत्र होंगे और सरकार के सामने अपनी तीन सूत्रीय मांगे रखेंगे। बंगाली समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि कल गांधी पार्क में महारैली की जाएगी। जिसमें बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने, बंगाली समाज को आरक्षण देने और गुरु चांद हरिचांद माध्यमिक विद्यालय में बंगाली भाषा में पढ़ाने की तीन सूत्रीय मांग रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि बंगाली समाज की यह महारैली दलगत राजनीति से ऊपर उठकर की जा रही है। जिसमें सभी बंगाली समुदाय के लोग प्रतिभाग करेंगे, ताकि वह अपनी बात सरकार के समक्ष मजबूती से रख सकें। इस महा रैली के लिए विशाल मंच तैयार किया जा रहा है और पूरे जनपद से हजारों की संख्या में बंगाली समुदाय के लोग इस महारैली में पहुंचेंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर