न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर –हरिद्वार से डाक कांवर लेकर लौटे कांवड़ियों का निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने जोरदार स्वागत किया ।बीती श्याम फुलसुंगा के हनुमान मंदिर में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर डाक कांवड़िये लौटे ,जहां गौरी ने सभी का माल्यार्पण कर व मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र माह चल रहा है। ऐसे में हजारों लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर मंदिरों में अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा की सावन के माह में सभी श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस दौरान पवन ,नीरज, सत्येंद्र, रविंद्र, अमृत, विक्की ,मन्नू, मोहित ,चंदन ,विकास, धीरज, अनु, चंद्रपाल, दीपक भारद्वाज, सचिन, हिमांशु ,दीपक शाह ,राहुल ,अमन ,ऋतिक, यशपाल, संदीप ,पीयूष, सोनू, राजन ,मनोज, पंकज ,हरीश जोशी आदि मौजूद थे।