न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर -बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। कट्टरपंथी ताकते लगातार हिंदुओं के घरों, प्रतिष्ठानों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं अल्पसंख्यक हिंदुओं महिलाओं और बेटियों से भी बर्बरता की घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके विरोध में बीती शाम हिंदूवादी संगठनों ने गांधी पार्क से लेकर मुख्य बाजार तक विरोध यात्रा निकाली और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा की बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का भी गठन हो गया है बावजूद इसके वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले नहीं रुक रहे लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे वहां के हिंदू प्रताड़ना झेल रहे हैं। उन्होंने कहा की बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि वहां के अल्पसंख्यक हिंदू शांति के साथ अपना जीवन गुजार सके। इस दौरान राकेश सिंह, राजकुमार शाह, अनिल चौहान, सुशील यादव, सोनू कुमार ,राजेश शर्मा ,विजय बाजपेई ,नीलकंठ राणा, हिमांशु सरकार ,राजकोली, गोविंद राय ,अलका गोयल ,विराट आर्य ,प्रीति धीर ,ममता जीना, प्रमिला विश्वास, ईशवरी प्रसाद राठौर ,बबलू सागर ,सनी पासवान समेत तमाम लोग मौजूद थे।