35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

Haldwani: प्रेमजाल में फंसा युवक, विश्वासघात कर प्रेमिका और उसके पति ने की हत्या 24 घंटे में गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

पैसे मांगना पड़ा भारी, प्रेमिका ने रच दी हत्या की साजिश

हल्द्वानी। प्रेम संबंधों के नाम पर धोखा देकर युवक की नृशंस हत्या का मामला वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। राजपुरा निवासी तरुण सिंह रावत की हत्या उसकी महिला मित्र गीता साहू और उसके पति अनिल साहू ने मिलकर की। गीता ने तरुण को झांसा दिया था कि वह पति से तलाक लेकर उससे विवाह करेगी। इसी भरोसे में तरुण ने उस पर काफी धन खर्च किया, लेकिन जब उसे धोखे का अहसास हुआ और उसने अपना पैसा वापस मांगा, तो गीता और अनिल ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
30/31 मई की रात तरुण को रुपये देने के बहाने गीता ने घर बुलाया, वहीं रुकने को कहा और फिर रात में सोते समय अनिल ने भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। तरुण के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को आंवला गेट चौकी के पास गीला जंगल से गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹2,500 का नकद इनाम देने की घोषणा की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर