26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

Rudrapur: स्वामी शिवानंद जी महाराज फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया, जानिये प्रभु श्री राम के बारे में क्या बोले राजकुमार ठुकराल…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, श्री सनातन रामलीला कमेटी दूधियानगर भईदपुरा की ओर से भदईपुरा में आयोजित श्री रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं दूधिया मंदिर के महंत श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद जी महाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं पूजा अर्चना के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भदईपुरा में विगत कई दशकों से रामलीला मंचन का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रामलीला बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। ठुकराल ने कहा कि भगवान श्री राम की लीला को अवश्य देखना चाहिए और उसमें से अच्छाइयों को ग्रहण अपने जीवन में उतारना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए। कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन अनुकरणीय रहा है। उनके जीवन से त्याग तपस्या प्रेम की सीख मिलती है। भगवान राम कुशल प्रशासक थे हमेशा उनके बताये मार्गदर्शन का अनुसरण करना चाहिये। विशेषकर युवा पीढ़ी को रामलीला मंचन देखने के लिए अवश्यक आना चाहिए। रामलीला जहां हमें धर्म से जोड़ने का काम करती है वहीं समाज को सही राह भी दिखाती है। उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन तभी सार्थक होगा जब यहां से कुछ सीखकर जायें और उसे अपने जीवन में उतारें।

इससे पूर्व आयोजकों ने मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल, स्वामी शिवानंद जी महाराज सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पहले दिन रामलीला में नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र राघव ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि संजय ठुकराल, पूर्व सभासद गोविंद राय, डा. राकेश सिंह, ललित सिंह बिष्ट, आनन्द शर्मा, रविन्द्र धर, वसीम त्यागी, पप्पू श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता,कुंवर पाल, सुनील कुमार सिंह, पोशाकी लाल, परमानंद, शंकर, जगदीश, प्रेमपाल गंगवार, दिनेश राघव आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर