38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Uttrakhand News: झारखंड से पुलभट्टा होकर बाजपुर पहुंच रहा नशा, एसटीएफ और पुलभट्टा पुलिस ने पकड़ा 450 किलो गांजा, तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। नशे के खिलाफ एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने झारखंड से गांजे की बड़ी खेप को पकड़ लिया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से कट्टो में बंद 450 किलो गांजा बरामद किया गया। एसटीएफ कुमाऊं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह को सूचना मिली थी कि झारखंड से गांजे की तस्करी कर एक ट्रक उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाला है। सूचना पर थाना पुलभट्टा क्षेत्र में यूपी सीमा पर घेराबंदी की गई। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
टीम ने संदिग्ध पाकर एक ट्रक को रोक लिया। जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला। ट्रक चालक की पहचान राजू पुत्र रहमत अली, निवासी ग्राम वेलवा, थाना फरधान, लखीमपुर खीरी (यूपी) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से बाजपुर क्षेत्र में गांजे की आपूर्ति कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह खेप झारखंड से लेकर बाजपुर जा रहा था। इस कार्रवाई में एसआई एसटीएफ केजी मठपाल, एसआई बृज भूषण गुरुरानी, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद सिंह, रविन्द्र बिष्ट, मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह समेत थाना पुलभट्टा पुलिस की अहम भूमिका रही।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर