15.1 C
Rudrapur
Monday, November 17, 2025

रुद्रपुर में निकला भव्य नगर कीर्तन हुआ जगह जगह स्वागत

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रुद्रपुर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहर में महान नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। नगर कीर्तन में नगर सहित आसपास के क्षेत्रें से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों और शिक्षाओं को स्मरण किया। भव्य नगर कीर्तन का शुभारंभ श्री गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल से अरदास के साथ हुआ। सबसे आगे पारंपरिक वेशभूषा में एक श्रद्धालु श्री निशान साहिब लेकर चल रहा था, जिसके पीछे पांच प्यारे पूरे अनुशासन और श्रद्धा के साथ अग्रसर हो रहे थे। ढोल-नगाड़ों और बैंड की मधुर धार्मिक धुनों के बीच ‘बोले सो निहाल….. सत श्री अकाल!’ के जयघोषों से पूरा वातावरण गुरुवाणीमय हो उठा।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप एक सुसज्जित वाहन में विराजमान किया गया था। आगे-आगे श्रद्धालु पानी का छिड़काव करते और सड़क पर झाड़ू लगाते चल रहे थे, जिससे स्वच्छता और सेवा की परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत हुआ। नगर कीर्तन का मार्ग तोरण द्वारों, रंग-बिरंगी लड़ियों और पुष्प सज्जा से सुसज्जित था, जिससे पूरा नगर भक्ति के रंग में डूब गया। नगर कीर्तन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकों और स्कूल ड्रेस में पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वहीं गतका पार्टी द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज युद्धक करतबों ने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।

नगर कीर्तन का मुख्य मार्ग गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर आदर्श कॉलोनी रोड, काशीपुर बाईपास रोड, अग्रवाल धर्मशाला रोड, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड, इंदिरा चौक, नगर निगम, रोडवेज, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क और महाराजा रणजीत सिंह पार्क होते हुए गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, गोल मार्केट पर संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह संगत ने नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा से स्वागत किया और श्रद्धालुओं को फल, पानी, हलवा, चना, बिस्कुट और अन्य प्रसाद वितरित किया। महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग जत्थे गुरु महाराज की शबद-कीर्तन करते हुए आगे बढ़ते रहे। हजारों की संगत की उपस्थिति में निकले इस महान नगर कीर्तन ने रुद्रपुर को गुरु भक्ति और सेवा भाव से सराबोर कर दिया। पूरा शहर गुरु नानक देव जी के प्रति श्रद्धा भावना से ओतप्रोत दिखाई दिया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर