
गदरपुर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने लाखों के चेक किया वितरण
न्यूज प्रिंट गदरपुर। राज्य स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विकास खंड गदरपुर के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर के निर्देशों के अनुपालन में वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मा० ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रीत ग्रोवर, पूर्व प्रधान श्री रविन्द्र सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी श्री हेम काण्डपाल, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (सकैनिया मोड़), भारतीय स्टेट बैंक (गदरपुर), ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (गदरपुर) के शाखा प्रबंधक, एम.एंड ई. श्री अब्दुल कादिर, क्षेत्र समन्वयक श्रीमती राधा बठला, आजीविका समन्वयक कु. निक्की, आंतरिक पी.आर.पी. एवं समस्त बैंक सखियाँ उपस्थित रहीं।

शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (सकैनिया मोड़) द्वारा 4 स्वयं सहायता समूहों को ₹12.00 लाख, भारतीय स्टेट बैंक (गदरपुर) द्वारा 5 समूहों को ₹20.50 लाख तथा ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (गदरपुर) द्वारा 10 समूहों को ₹20.00 लाख की सी.सी.एल. पत्रावलियाँ स्वीकृत की गईं।
इसके साथ ही एकता क्लस्टर के अंतर्गत 6 स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रति समूह ₹75,000 की दर से कुल ₹4.50 लाख का सी.आई.एफ. चेक तथा 3 समूहों को प्रति समूह ₹25,000 की दर से कुल ₹0.75 लाख की रिवॉल्विंग फंड स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।
शिविर में लगभग 80 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक श्री सुमित उपाध्याय, लेखाकार श्री मदन सिंह सैनी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री राजपाल सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता, ब्लॉक एन.आर.एल.एम., रीप टीम, श्री ज्ञानी, श्री जगत आदि ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी श्री हेम काण्डपाल द्वारा किया गया।


